Friday, April 11, 2025

तहसीलदार पेंड्रारोड़ अविनाश कुजूर और उनकी टीम ने अवैध गतिविधियों में लिप्त माफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा….

पेंड्रारोड़ तहसीलदार अविनाश कुजूर के द्वारा पेंड्रारोड़ तहसील का प्रभार संभालते ही माफियाओं में भय का माहौल व्याप्त हो चुका है क्योंकि तहसीलदार अविनाश कुजूर जो कि आम जनता, किसानों एवं गरीबों के जायज कामों को जहाँ एक ओर बड़े ही ईमानदारी और निष्ठा से करने के साथ ही आम किसानों के साथ बड़े ही विनम्रता से पेश आते है ताकि किसानों को अपनी समस्या उनको बताने में कोई भी झिझक महसूस न हो तो वहीं दूसरी ओर अवैध कार्यो में लिप्त माफियाओं के प्रति अविनाश कुजूर एक अलग ही अंदाज में नजर आते है पेंड्रारोड़ तहसील के प्रभार संभालने के बाद से ही अविनाश कुजूर के द्वारा राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्रसेन व घनश्याम भारद्वाज एवं राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों के सहयोग से लगातार शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं पर कानून का शिकंजा कसते हुए कड़ी कार्यवाही करने के साथ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त भी किया जा रहा है

ऐसा ही एक ताजा मामला आज देखने को मिला जहाँ गौरेला के ग्राम धनौली में आत्मानंद विद्यालय के बाहर अवैध रूप से होटल का संचालन करने की शिकायत मिलने पर तहसीलदार अविनाश कुजूर राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्रसेन, घनश्याम भारद्वाज के द्वारा मौके पर पहुँच कर अवैध रूप से संचालित होटल को हटवाया गया एवं बाकी के सामान हटाने के लिए होटल संचालक के द्वारा निवेदन करने पर उसको एक दिन का समय दिया गया इस कार्यवाही के साथ साथ ग्राम धनौली में ही अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पाए जाने पर एक ट्रैक्टर को भी पकड़ कर जप्ती करते हुए थाना गौरेला के सुपुर्द किया गया तहसीलदार अविनाश कुजूर एवं उनकी टीम की इस तरह की ताबड़तोड़ कार्यवाही से भू माफियाओं के साथ ही रेत व पत्थर माफियाओं के बीच भय का माहौल बन चुका है हालाँकि इस पूरे मामले पर तहसीलदार पेंड्रारोड़  ने बताया कि जिला कलेक्टर के सहयोग से आगे भी अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर उनके द्वारा लगातार कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जायगा जिससे क्षेत्र में माफियाओं के वर्चस्व को समाप्त किया जा सके एवं आम जनता के हितों की रक्षा की जा सके

Recent posts

नगर पालिका गौरेला अध्यक्ष मुकेश दुबे ने ली भाजपा मण्डल सेमरा की बैठक

भाजपा मण्डल सेमरा की संगठनात्मक बैठक, नगर पालिका गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे एवं भाजपा मंडल सेमरा के अध्यक्ष अजय तिवारी की उपस्थिति में...
Latest
नगर पालिका गौरेला अध्यक्ष मुकेश दुबे ने ली भाजपा मण्डल सेमरा की बैठक जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही के क्षेत्र क्रमांक 02 से निर्दलीय नव निर्वाचित जिला सदस्य भंवर सिं... पुष्पलता गोविंद केशवानी ने जनपद पंचायत गौरेला के क्षेत्र क्रमांक 13 से जनपद सदस्य पद के लिए दाखिल कि... क्षेत्र के समस्त वरिष्ठों का आशीर्वाद लेकर धनौली के जनपद सदस्य और सरपंच ने भरा आज नामांकन जनपद पंचायत गौरेला अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली से सरपंच पद के लिए हेमवती ने समर्थकों के साथ पहुंच कर ... जनपद पंचायत गौरेला के क्षेत्र क्रमांक 02 से अनारकली ने आज भरा नामांकन इस दौरान समर्थकों सहित सेमरा म... खोडरी धान खरीदी केंद्र बना भ्रष्टाचार का अड्डा कृषि विभाग के ग्राम सेवक सूरज वासुदेव एवं खोडरी प्रबं... धान खरीदी केंद्र खोडरी में प्रबंधक एवं ग्राम सेवक सूरज वासुदेव के द्वारा उच्च अधिकारियों के नाम से ज... भंवर सिंह ग्वास बने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदाताओं की पहली पसंद धान खरीदी के लिए बनाए गए जिला स्तरीय जाँच दल की बड़ी कार्यवाही धान खरीदी केन्द्र लरकेनी में 1233 बोर...