Wednesday, April 9, 2025

नगर पालिका गौरेला अध्यक्ष मुकेश दुबे ने ली भाजपा मण्डल सेमरा की बैठक

भाजपा मण्डल सेमरा की संगठनात्मक बैठक, नगर पालिका गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे एवं भाजपा मंडल सेमरा के अध्यक्ष अजय तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को अपना 45 वाँ स्थापना दिवस पूर्ण उत्साह से मनाने जा रही है ।
इसी विषय पर आयोजित मंडल सेमरा की बैठक में मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ने मंडल की तैयारियों से बैठक प्रभारी को अवगत कराया ।
प्रभारी के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए नगर पालिका गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे ने प्रत्येक बूथ में झंडारोहण करते हुए, स्वच्छता अभियान चलाते हुए, जोर शोर से पार्टी का स्थापना दिवस मनाने का आह्वान किया ।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका बताते हुए, उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन भी किया ।
आभार प्रदर्शन करते हुए अमन दुबे ने बैठक के समापन की घोषणा की ।

उक्त बैठक में प्रमुख रूप से जितेश राठौर, राजकुमार राठौर, चंद्रिका गुर्जर, अमोल पुरी, धीरज राठौर, संजय पाल, दुर्गेश यादव, लिमेश्वर कुशवाहा, अमन दुबे, गंगोत्री राठौर, मिथलेश गुर्जर, भोला शंकर राठौर, नरेश पुरी, मिथलेश कोरी, महेश राठौर, दुर्गेश राठौर, बसंत सोनी, गज़रुब सिंह नेटी, जितेंद्र गुर्जर, मनीश्वर पेंद्रो, कलेश्वर मार्को, सुरेन्द्र राठौर, मुकेश प्रसाद, राजेश, महेश सारथी
बूथ अध्यक्ष नारायण राठौर, अवधेश साहू, नथुआ राठौर, पवन मिश्रा, दुर्गेश गुर्जर, संदीप गुर्जर, शोभ सिंह, भुनेश्वर कुशवाहा, लालजी कोल, रामप्रसाद राठौर, तिलकराज धुर्वे, प्रकाश काछी, जय सिंह करसायल, मयाराम राठौर, गया प्रसाद, संतोष कोल, कुशल पैकरा, राकेश पटेल, कुलदीप राठौर,
सरपंच कमलेश रौतेल, धन सिंह बैगा, दीनदयाल नागेश, रामप्रकाश भारिया आदि कार्यकर्ता/पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Recent posts

जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही के क्षेत्र क्रमांक 02 से निर्दलीय नव निर्वाचित जिला सदस्य भंवर सिंह गोवास जीत के बाद लगातार अपने क्षेत्र...

रितेश शुक्ला 9752944838 जीपीए – जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 से निर्दलीय रूप से निर्वाचित जिला सदस्य भंवर सिंह गोवास जो कि एक गरीब परिवार से...
Latest
नगर पालिका गौरेला अध्यक्ष मुकेश दुबे ने ली भाजपा मण्डल सेमरा की बैठक जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही के क्षेत्र क्रमांक 02 से निर्दलीय नव निर्वाचित जिला सदस्य भंवर सिं... पुष्पलता गोविंद केशवानी ने जनपद पंचायत गौरेला के क्षेत्र क्रमांक 13 से जनपद सदस्य पद के लिए दाखिल कि... क्षेत्र के समस्त वरिष्ठों का आशीर्वाद लेकर धनौली के जनपद सदस्य और सरपंच ने भरा आज नामांकन जनपद पंचायत गौरेला अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली से सरपंच पद के लिए हेमवती ने समर्थकों के साथ पहुंच कर ... जनपद पंचायत गौरेला के क्षेत्र क्रमांक 02 से अनारकली ने आज भरा नामांकन इस दौरान समर्थकों सहित सेमरा म... खोडरी धान खरीदी केंद्र बना भ्रष्टाचार का अड्डा कृषि विभाग के ग्राम सेवक सूरज वासुदेव एवं खोडरी प्रबं... धान खरीदी केंद्र खोडरी में प्रबंधक एवं ग्राम सेवक सूरज वासुदेव के द्वारा उच्च अधिकारियों के नाम से ज... भंवर सिंह ग्वास बने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदाताओं की पहली पसंद धान खरीदी के लिए बनाए गए जिला स्तरीय जाँच दल की बड़ी कार्यवाही धान खरीदी केन्द्र लरकेनी में 1233 बोर...