रितेश शुक्ला…..
9752944838
जीपीएम – जनपद पंचायत गौरेला के क्षेत्र क्रमांक 13 से जनपद सदस्य पद के लिए शिक्षित, सरल, मिलनसार, योग्य, मृदुभाषी उम्मीदवार पुष्पलता गोविंद केशवानी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया हैआपको बता दें कि पुष्पलता गोविंद केशवानी का नाम क्षेत्र के मतदाताओं के बीच जनपद सदस्य पद के लिए मतदाताओं की पहली पसंद के रूप सामने आ रहा है इस बीच पुष्पलता गोविंद केसरवानी ने हमें बताया कि निश्चित ही क्षेत्र के मतदाताओं का प्यार और आशीर्वाद उनके साथ रहेगा साथ ही अगर वो जीत कर जनपद सदस्य बनती हैं तो उनके द्वारा क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी