Sunday, December 22, 2024

किसानों को समिति से खाद-बीज उठाने में किसी प्रकार की न हो परेशानी: कलेक्टर

खाद-बीज वितरण की विस्तार से समीक्षा खरीफ फसल की 80 प्रतिशत बुआई पूर्ण

बिलासपुर, 16 जुलाई 2024/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जिले में अधिकारियों की बैठक लेकर खाद-बीज उपलब्धता और खेती-किसानी की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हर दिन सोसायटी खुला रखने कहा। कृषि विभाग के मैदानी अमले को निरंतर अपने क्षेत्र का दौरा कर किसानों से संपर्क रखते हुए खाद-बीज के भण्डार और उठाव पर निगरानी रखने कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को समिति से खाद बीज उठाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने खाद-बीज की कालाबाजारी एवं अवैध भण्डारण की शिकायत पर लगातार छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में खरीफ फसल की बुआई 80 प्रतिशत हो चुकी है।
बैठक में बताया गया कि जिले में 114 सहकारी समितियां हैं। लगभग 18 हजार 786 क्विंटल बीज का भण्डारण हो चुका है और किसानों को 18 हजार 283 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। धान, कोदो, कुटकी, रागी, अरहर, उड़द, मूंग, सोयाबीन, तिलहन सहित अन्य फसलों की जानकारी दी गई। जिले में खरीफ वर्ष 2024 के तहत 30 हजार 888 मीट्रिक टन खाद का भण्डारण किया गया है इनमें से 28 हजार 381 मीट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है। बैठक में बताया गया कि सोसायटी हर रोज खुल रहीं है। कलेक्टर ने फसल बीमा योजना की समीक्षा की। उन्होंने गांवो में आरईओ के जरिए फसल बीमा योजना की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों का ईकेवाइसी, आधार और लैंड सीडिंग का काम जल्द कराने कहा। बैठक में उप संचालक कृषि श्री पी.डी. हथेश्वर, खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया, डीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Recent posts

जिला जेल पेंड्रारोड में गायत्री परिवार द्वारा ज्ञान गंगा साहित्य का वितरण

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही-- आज दिनांक 20 .12 .24 दिन शनिवार को गायत्री परिवार गौरेला पेंड्रा के कार्यकर्ताओं द्वारा कैदी भाइयों को ज्ञान गंगा...
Latest
जिला जेल पेंड्रारोड में गायत्री परिवार द्वारा ज्ञान गंगा साहित्य का वितरण उप पंजीयक पेंड्रारोड नोगेन्द्र पटेल की मनमानी चरम पर..उपपंजीयक पेंड्रारोड भू माफियाओं के साथ मिलकर फ... ब्राह्मणों के खिलाफ सोशल मीडिया में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी से नाराज ब्रा... गौरेला के झगराखांड में अवैध रेत से भरी अनियंत्रित हाइवा सड़क किनारे ग्रामीण के घर के दीवार से लग कर ... मरवाही वनमंडल पेंड्रारोड में इन दिनों भ्रष्टाचार पहुँचा अपने चरम पर वनमण्डलाधिकारी रौनक गोयल सवालों ... सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में फार्मासिस्ट मनीष साहू मरीजों के जान से कर रहे खिलवाड़।खण्ड चि... सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही जिम्मेदार अफसरों की उदासीनता... संघर्ष एक जंग 30 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म से अभिनेता हर्ष... तहसीलदार पेंड्रारोड़ अविनाश कुजूर और उनकी टीम ने अवैध गतिविधियों में लिप्त माफियाओं के खिलाफ खोला मोर... वन अधिकार पत्रधारकों किlवारिसानों के नाम पर फौती-नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार आदि के संब...