Wednesday, April 16, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही जिम्मेदार अफसरों की उदासीनता की तस्वीरें आयी सामने

संतोष गौतम_

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जहाँ गौरेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रकार के चिकित्सीय कचरों को अस्पताल परिसर के बाहर खुले में एक साथ फेंक दिया गया है इन कचरो में उपयोग हुए इंजेक्शन के शीशी, डिस्पोजल, सिरिंज, पट्टी और कई तरह के उपकरण साथ ही एक्सपायरी दवाइयां भी बड़ी मात्रा में फेंकीं गयी है जबकि चिकित्सीय कचरों को अलग अलग रख कर इनका उचित तरीके से निष्पादन किया जाना आवश्यक होता है ऐसे में खंड चिकित्सा अधिकारी गौरेला एवं उनके कर्मचारियों की इस तरह की लापरवाही समझ से परे है इन कचरो के खुले में फैले होने से और कई तरह की बीमारियों के फैलने की संभावना भी बढ़ सकती है साथ ही मवेशियों के लिए भी ये कचरे खतरनाक साबित हो सकते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला में फैले कचरों को देखकर खण्ड चिकित्सा अधिकारी गौरेला की उनके कर्तव्यों के प्रति उनकी उदासीनता को समझा जा सकता है क्योंकि इन कचरों के उचित निष्पादन की व्यवस्था करना खंड चिकित्सा अधिकारी की ही ज़िम्मेदारी है साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जीपीएम को भी ऐसे गंभीर मामलों में तत्काल उचित कार्यवाही करने की आवश्यकता है एवं अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्यवाही करनी होगी ताकि जिले के स्वास्थ्य विभाग के प्रति आम जनता में विश्वास की भावना बढ़ सके

Recent posts

राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्रसेन को रिश्वत लेते रंगे हाथों acb की टीम किया गिरफ्तार

जीपीएम – तहसील कार्यालय पेंड्रारोड में पदस्थ राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्रसेन को एसीबी की टीम ने आज 50000 रुपए का रिश्वत लेते रंगे हाथों...
Latest
राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्रसेन को रिश्वत लेते रंगे हाथों acb की टीम किया गिरफ्तार नगर पालिका गौरेला अध्यक्ष मुकेश दुबे ने ली भाजपा मण्डल सेमरा की बैठक जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही के क्षेत्र क्रमांक 02 से निर्दलीय नव निर्वाचित जिला सदस्य भंवर सिं... पुष्पलता गोविंद केशवानी ने जनपद पंचायत गौरेला के क्षेत्र क्रमांक 13 से जनपद सदस्य पद के लिए दाखिल कि... क्षेत्र के समस्त वरिष्ठों का आशीर्वाद लेकर धनौली के जनपद सदस्य और सरपंच ने भरा आज नामांकन जनपद पंचायत गौरेला अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली से सरपंच पद के लिए हेमवती ने समर्थकों के साथ पहुंच कर ... जनपद पंचायत गौरेला के क्षेत्र क्रमांक 02 से अनारकली ने आज भरा नामांकन इस दौरान समर्थकों सहित सेमरा म... खोडरी धान खरीदी केंद्र बना भ्रष्टाचार का अड्डा कृषि विभाग के ग्राम सेवक सूरज वासुदेव एवं खोडरी प्रबं... धान खरीदी केंद्र खोडरी में प्रबंधक एवं ग्राम सेवक सूरज वासुदेव के द्वारा उच्च अधिकारियों के नाम से ज... भंवर सिंह ग्वास बने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदाताओं की पहली पसंद