Monday, December 23, 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही जिम्मेदार अफसरों की उदासीनता की तस्वीरें आयी सामने

संतोष गौतम_

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जहाँ गौरेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रकार के चिकित्सीय कचरों को अस्पताल परिसर के बाहर खुले में एक साथ फेंक दिया गया है इन कचरो में उपयोग हुए इंजेक्शन के शीशी, डिस्पोजल, सिरिंज, पट्टी और कई तरह के उपकरण साथ ही एक्सपायरी दवाइयां भी बड़ी मात्रा में फेंकीं गयी है जबकि चिकित्सीय कचरों को अलग अलग रख कर इनका उचित तरीके से निष्पादन किया जाना आवश्यक होता है ऐसे में खंड चिकित्सा अधिकारी गौरेला एवं उनके कर्मचारियों की इस तरह की लापरवाही समझ से परे है इन कचरो के खुले में फैले होने से और कई तरह की बीमारियों के फैलने की संभावना भी बढ़ सकती है साथ ही मवेशियों के लिए भी ये कचरे खतरनाक साबित हो सकते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला में फैले कचरों को देखकर खण्ड चिकित्सा अधिकारी गौरेला की उनके कर्तव्यों के प्रति उनकी उदासीनता को समझा जा सकता है क्योंकि इन कचरों के उचित निष्पादन की व्यवस्था करना खंड चिकित्सा अधिकारी की ही ज़िम्मेदारी है साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जीपीएम को भी ऐसे गंभीर मामलों में तत्काल उचित कार्यवाही करने की आवश्यकता है एवं अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्यवाही करनी होगी ताकि जिले के स्वास्थ्य विभाग के प्रति आम जनता में विश्वास की भावना बढ़ सके

Recent posts

जिला जेल पेंड्रारोड में गायत्री परिवार द्वारा ज्ञान गंगा साहित्य का वितरण

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही-- आज दिनांक 20 .12 .24 दिन शनिवार को गायत्री परिवार गौरेला पेंड्रा के कार्यकर्ताओं द्वारा कैदी भाइयों को ज्ञान गंगा...
Latest
जिला जेल पेंड्रारोड में गायत्री परिवार द्वारा ज्ञान गंगा साहित्य का वितरण उप पंजीयक पेंड्रारोड नोगेन्द्र पटेल की मनमानी चरम पर..उपपंजीयक पेंड्रारोड भू माफियाओं के साथ मिलकर फ... ब्राह्मणों के खिलाफ सोशल मीडिया में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी से नाराज ब्रा... गौरेला के झगराखांड में अवैध रेत से भरी अनियंत्रित हाइवा सड़क किनारे ग्रामीण के घर के दीवार से लग कर ... मरवाही वनमंडल पेंड्रारोड में इन दिनों भ्रष्टाचार पहुँचा अपने चरम पर वनमण्डलाधिकारी रौनक गोयल सवालों ... सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में फार्मासिस्ट मनीष साहू मरीजों के जान से कर रहे खिलवाड़।खण्ड चि... सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही जिम्मेदार अफसरों की उदासीनता... संघर्ष एक जंग 30 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म से अभिनेता हर्ष... तहसीलदार पेंड्रारोड़ अविनाश कुजूर और उनकी टीम ने अवैध गतिविधियों में लिप्त माफियाओं के खिलाफ खोला मोर... वन अधिकार पत्रधारकों किlवारिसानों के नाम पर फौती-नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार आदि के संब...