Wednesday, April 9, 2025

धान खरीदी केंद्र खोडरी में प्रबंधक एवं ग्राम सेवक सूरज वासुदेव के द्वारा उच्च अधिकारियों के नाम से जमकर किया जा रहा मनमानी

संतोष गौतम

जीपीएम – जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के धान खरीदी केंद्र खोडरी के प्रबंधक एवं ग्राम सेवक आपसी तालमेल से जमकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे है आपको बता दे कि दिनांक 21/01/2025 को खरीदी केंद्र में कई किसानों के धान को अमानक बता कर सूरज वासुदेव एवं प्रबंधक के द्वारा जप्त करने का हवाला देकर देर शाम तक रोके रखा गया इस दौरान नायब तहसीलदार पेंड्रारोड के अचानक खरीदी केंद्र पहुंचने पर उनके सामने उक्त धान को जप्त करने की बात भी कही गई लेकिन नायब तहसीलदार के वहां से जाते ही शाम को सभी किसानों का धान खरीद लिया गया जिससे एक बात तो स्पष्ट हो गया है कि शाम तक अधिकारियों के डर से और अवैध वसूली करने की मंशा से ही देर तक धान को अमानक बता कर गरीब किसानों को प्रताड़ित किया जाता है उसके बाद अंधेरा होते ही किसानों से मनमानी रकम वसूल कर पूरा धान ले लिया जाता है हालांकि पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दे दिया गया है अब देखना होगा कि खोडरी धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक एवं ग्राम सेवक पर प्रशासन कितना कठोर कार्यवाही करता है

Recent posts

नगर पालिका गौरेला अध्यक्ष मुकेश दुबे ने ली भाजपा मण्डल सेमरा की बैठक

भाजपा मण्डल सेमरा की संगठनात्मक बैठक, नगर पालिका गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे एवं भाजपा मंडल सेमरा के अध्यक्ष अजय तिवारी की उपस्थिति में...
Latest
नगर पालिका गौरेला अध्यक्ष मुकेश दुबे ने ली भाजपा मण्डल सेमरा की बैठक जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही के क्षेत्र क्रमांक 02 से निर्दलीय नव निर्वाचित जिला सदस्य भंवर सिं... पुष्पलता गोविंद केशवानी ने जनपद पंचायत गौरेला के क्षेत्र क्रमांक 13 से जनपद सदस्य पद के लिए दाखिल कि... क्षेत्र के समस्त वरिष्ठों का आशीर्वाद लेकर धनौली के जनपद सदस्य और सरपंच ने भरा आज नामांकन जनपद पंचायत गौरेला अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली से सरपंच पद के लिए हेमवती ने समर्थकों के साथ पहुंच कर ... जनपद पंचायत गौरेला के क्षेत्र क्रमांक 02 से अनारकली ने आज भरा नामांकन इस दौरान समर्थकों सहित सेमरा म... खोडरी धान खरीदी केंद्र बना भ्रष्टाचार का अड्डा कृषि विभाग के ग्राम सेवक सूरज वासुदेव एवं खोडरी प्रबं... धान खरीदी केंद्र खोडरी में प्रबंधक एवं ग्राम सेवक सूरज वासुदेव के द्वारा उच्च अधिकारियों के नाम से ज... भंवर सिंह ग्वास बने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदाताओं की पहली पसंद धान खरीदी के लिए बनाए गए जिला स्तरीय जाँच दल की बड़ी कार्यवाही धान खरीदी केन्द्र लरकेनी में 1233 बोर...