Wednesday, April 9, 2025

जनपद पंचायत गौरेला अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली से सरपंच पद के लिए हेमवती ने समर्थकों के साथ पहुंच कर भरा नामांकन

रितेश शुक्ला…..

जीपीएम– जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत धनौली से सरपंच पद के लिए हेमवती ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर अपना नामांकन फार्म जमा किया इस दौरान सेमरा मंडल अध्यक्ष बीजेपी अजय तिवारी भी हेमवती के समर्थन में मौजूद रहे .

Recent posts

नगर पालिका गौरेला अध्यक्ष मुकेश दुबे ने ली भाजपा मण्डल सेमरा की बैठक

भाजपा मण्डल सेमरा की संगठनात्मक बैठक, नगर पालिका गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे एवं भाजपा मंडल सेमरा के अध्यक्ष अजय तिवारी की उपस्थिति में...
Latest
नगर पालिका गौरेला अध्यक्ष मुकेश दुबे ने ली भाजपा मण्डल सेमरा की बैठक जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही के क्षेत्र क्रमांक 02 से निर्दलीय नव निर्वाचित जिला सदस्य भंवर सिं... पुष्पलता गोविंद केशवानी ने जनपद पंचायत गौरेला के क्षेत्र क्रमांक 13 से जनपद सदस्य पद के लिए दाखिल कि... क्षेत्र के समस्त वरिष्ठों का आशीर्वाद लेकर धनौली के जनपद सदस्य और सरपंच ने भरा आज नामांकन जनपद पंचायत गौरेला अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली से सरपंच पद के लिए हेमवती ने समर्थकों के साथ पहुंच कर ... जनपद पंचायत गौरेला के क्षेत्र क्रमांक 02 से अनारकली ने आज भरा नामांकन इस दौरान समर्थकों सहित सेमरा म... खोडरी धान खरीदी केंद्र बना भ्रष्टाचार का अड्डा कृषि विभाग के ग्राम सेवक सूरज वासुदेव एवं खोडरी प्रबं... धान खरीदी केंद्र खोडरी में प्रबंधक एवं ग्राम सेवक सूरज वासुदेव के द्वारा उच्च अधिकारियों के नाम से ज... भंवर सिंह ग्वास बने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदाताओं की पहली पसंद धान खरीदी के लिए बनाए गए जिला स्तरीय जाँच दल की बड़ी कार्यवाही धान खरीदी केन्द्र लरकेनी में 1233 बोर...