Sunday, December 22, 2024

संघर्ष एक जंग 30 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म से अभिनेता हर्ष चंद्रा को मिली एक अलग पहचान

संघर्ष एक जंग छत्तीसगढ़ी फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है जिसका छत्तीसगढ़ के लोगो को काफी दिनों से बेसब्री से इंतेज़ार था इस फ़िल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जो कि दर्शकों के द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है इस फ़िल्म का ट्रेलर …srk music cg… के यूट्यूब चैनल में आप देख भी सकते हैं फ़िल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही इस पूरे फ़िल्म को देखने के लिए लोगो मे काफी उत्साह देखा जा रहा आपको बता दें कि इस फ़िल्म में अभिनेता के रूप में अपनी पहली फ़िल्म कर रहे हर्ष चंद्रा की दमदार अभिनय फ़िल्म में लोगो को देखने को मिलेगा जैसा कि इस फ़िल्म का नाम ही संघर्ष एक जंग है वैसा ही इस फिल्म के अभिनेता हर्ष चंद्रा का जीवन भी पूरे तरीके से संघर्षों से गुजरा है हर्ष जो कि अपने रियल लाइफ में काफी मिलनसार और खुश दिल मिजाज के इंसान होने के साथ साथ बड़े ही भावुक व्यक्ति है हालाँकि हर्ष ने अपने जीवन के बारे में हमको विस्तार से बताते हुए कहा कि उनके अंदर शुरू से ही कुछ अलग करने का जस्बा था वो हमेशा से ही नई नई चीजों को सीखने और करने में दिलचस्पी रखते थे काफी सालो से अभिनेता बनने के लिए वो जी तोड़ मेहनत कर रहे थे इस फ़िल्म से पहले उनके द्वारा कई छत्तीसगढ़ी एल्बम में काम भी किया गया है लेकिन उनके जीवन मे एक ऐसा समय भी आया जब हर्ष आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे तब उनके क़रीबियों ने भी उन्हें कुछ और काम करने का सलाह दिया लेकिन इन सब के बावजूद हर्ष ने हार नही मानी और लगातार कड़े मेहनत के दम पर आज इस मुकाम को हासिल किया हर्ष का जीवन आम युवाओं के लिए भी निश्चित ही प्रेरणा देने वाला है साथ ही हर्ष ने छत्तीसगढ़ की जनता से यह अपील भी किया है कि सभी लोग उनकी फिल्म संघर्ष एक जंग को ज्यादा से ज्यादा देखें फ़िल्म को अपना प्यार दे अपना आशीर्वाद दें ताकि आगे भी उनके और उनके फ़िल्म के पूरे टीम के द्वारा और भी अच्छी-अच्छी छत्तीसगढ़ी फिल्मों पर काम किया जा सके

Recent posts

जिला जेल पेंड्रारोड में गायत्री परिवार द्वारा ज्ञान गंगा साहित्य का वितरण

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही-- आज दिनांक 20 .12 .24 दिन शनिवार को गायत्री परिवार गौरेला पेंड्रा के कार्यकर्ताओं द्वारा कैदी भाइयों को ज्ञान गंगा...
Latest
जिला जेल पेंड्रारोड में गायत्री परिवार द्वारा ज्ञान गंगा साहित्य का वितरण उप पंजीयक पेंड्रारोड नोगेन्द्र पटेल की मनमानी चरम पर..उपपंजीयक पेंड्रारोड भू माफियाओं के साथ मिलकर फ... ब्राह्मणों के खिलाफ सोशल मीडिया में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी से नाराज ब्रा... गौरेला के झगराखांड में अवैध रेत से भरी अनियंत्रित हाइवा सड़क किनारे ग्रामीण के घर के दीवार से लग कर ... मरवाही वनमंडल पेंड्रारोड में इन दिनों भ्रष्टाचार पहुँचा अपने चरम पर वनमण्डलाधिकारी रौनक गोयल सवालों ... सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में फार्मासिस्ट मनीष साहू मरीजों के जान से कर रहे खिलवाड़।खण्ड चि... सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही जिम्मेदार अफसरों की उदासीनता... संघर्ष एक जंग 30 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म से अभिनेता हर्ष... तहसीलदार पेंड्रारोड़ अविनाश कुजूर और उनकी टीम ने अवैध गतिविधियों में लिप्त माफियाओं के खिलाफ खोला मोर... वन अधिकार पत्रधारकों किlवारिसानों के नाम पर फौती-नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार आदि के संब...