Monday, December 23, 2024

गौरेला के झगराखांड में अवैध रेत से भरी अनियंत्रित हाइवा सड़क किनारे ग्रामीण के घर के दीवार से लग कर पलटी वन परिक्षेत्र गौरेला के करंगरा बेरियर से होकर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में होता है अवैध रेत का परिवहन

संतोष गौतम

7879253038

गौरेला के ग्राम पंचायत झगराखांड में आज सुबह अवैध रेत परिवहन में लगी एक हाइवा सड़क किनारे अनियंत्रित होकर ग्रामीण सेवा सिंह के घर के दीवार से लग कर पलट गयी जिससे ग्रामीण के घर की दीवारों में बड़ी दरारें पड़ गयी है साथ ही छप्पर को भी नुकसान हुआ है इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि तो नही हुई लेकिन इस दुर्घटना ने वन विभाग और खनिज विभाग की पोल जरूर खोल कर रख दी है क्योंकि प्राप्त जानकारी के अनुसार हर दिन इसी तरह से अवैध रेत से भरे बड़े बड़े वाहन वन परिक्षेत्र गौरेला के करंगरा बेरियर को पार कर मध्यप्रदेश की ओर जाते है जिससे वह परिक्षेत्र गौरेला के अधिकारियों का संरक्षण भी इन अवैध रेत माफियाओं को प्राप्त होने की संभावना से बिल्कुल भी इंकार नही किया जा सकता साथ ही जिले के खनिज अधिकारियों के लिए भी यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि इस तरह से अगर दिनदहाड़े अवैध रेत परिवहन अगर जिले से दूसरे राज्य में हो रहा है तो निश्चित ही खनिज विभाग की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है

Recent posts

जिला जेल पेंड्रारोड में गायत्री परिवार द्वारा ज्ञान गंगा साहित्य का वितरण

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही-- आज दिनांक 20 .12 .24 दिन शनिवार को गायत्री परिवार गौरेला पेंड्रा के कार्यकर्ताओं द्वारा कैदी भाइयों को ज्ञान गंगा...
Latest
जिला जेल पेंड्रारोड में गायत्री परिवार द्वारा ज्ञान गंगा साहित्य का वितरण उप पंजीयक पेंड्रारोड नोगेन्द्र पटेल की मनमानी चरम पर..उपपंजीयक पेंड्रारोड भू माफियाओं के साथ मिलकर फ... ब्राह्मणों के खिलाफ सोशल मीडिया में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी से नाराज ब्रा... गौरेला के झगराखांड में अवैध रेत से भरी अनियंत्रित हाइवा सड़क किनारे ग्रामीण के घर के दीवार से लग कर ... मरवाही वनमंडल पेंड्रारोड में इन दिनों भ्रष्टाचार पहुँचा अपने चरम पर वनमण्डलाधिकारी रौनक गोयल सवालों ... सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में फार्मासिस्ट मनीष साहू मरीजों के जान से कर रहे खिलवाड़।खण्ड चि... सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही जिम्मेदार अफसरों की उदासीनता... संघर्ष एक जंग 30 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म से अभिनेता हर्ष... तहसीलदार पेंड्रारोड़ अविनाश कुजूर और उनकी टीम ने अवैध गतिविधियों में लिप्त माफियाओं के खिलाफ खोला मोर... वन अधिकार पत्रधारकों किlवारिसानों के नाम पर फौती-नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, त्रुटि सुधार आदि के संब...