संतोष गौतम
7879253038
गौरेला के ग्राम पंचायत झगराखांड में आज सुबह अवैध रेत परिवहन में लगी एक हाइवा सड़क किनारे अनियंत्रित होकर ग्रामीण सेवा सिंह के घर के दीवार से लग कर पलट गयी जिससे ग्रामीण के घर की दीवारों में बड़ी दरारें पड़ गयी है साथ ही छप्पर को भी नुकसान हुआ है इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि तो नही हुई लेकिन इस दुर्घटना ने वन विभाग और खनिज विभाग की पोल जरूर खोल कर रख दी है क्योंकि प्राप्त जानकारी के अनुसार हर दिन इसी तरह से अवैध रेत से भरे बड़े बड़े वाहन वन परिक्षेत्र गौरेला के करंगरा बेरियर को पार कर मध्यप्रदेश की ओर जाते है जिससे वह परिक्षेत्र गौरेला के अधिकारियों का संरक्षण भी इन अवैध रेत माफियाओं को प्राप्त होने की संभावना से बिल्कुल भी इंकार नही किया जा सकता साथ ही जिले के खनिज अधिकारियों के लिए भी यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि इस तरह से अगर दिनदहाड़े अवैध रेत परिवहन अगर जिले से दूसरे राज्य में हो रहा है तो निश्चित ही खनिज विभाग की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है