संतोष गौतम
7879253038
मरवाही वनमंडल पेंड्रारोड में इन दिनों कर्मचारियों की मनमानी अपने चरम सीमा पर पहुँच चुकी है यहाँ पर कई काम फर्जी तरीके से करके मनमाने ढंग से शासकीय राशि का आहरण फर्जी दस्तावेजो को लगाकर किया जा रहा है
हालाँकि कई मामलों में तो लिखित शिकायतें भी वनमंडलाधिकारी मरवाही वनमंडल पेंड्रारोड के समक्ष भी किया गया है लेकिन वनमंडलाधिकारी के द्वारा किसी भी शिकायत पर न ही कोई जाँच किया जाता न ही किसी की समस्या सुनने के लिए उनको मिलने का समय दिया जाता है जिससे एक बात तो स्प्ष्ट है कि कहीं न कहिं वनमंडलाधिकारी की मंशा इन भ्रष्टाचारियों को बचाने की ही लगती है वनमंडल कार्यालय के द्वारा शिकायत की जाँच तो दूर शिकायतकर्ता को उनके दिए शिकायत में किये गए कार्यवाही की जानकारी भी न देकर उनको लगातार गुमराह करने का प्रयास भी स्टेनो पुरुषोत्तम कश्यप के द्वारा किया जाता है जो कि भ्रष्टाचार में अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता को दिखाता है