जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही– आज दिनांक 20 .12 .24 दिन शनिवार को गायत्री परिवार गौरेला पेंड्रा के कार्यकर्ताओं द्वारा कैदी भाइयों को ज्ञान गंगा साहित्य का वितरण किया गया जिसमें तनाव ग्रस्त जीवन , जीवन के स्वर्णिम सूत्र, स्वस्थ जीवन के स्वर्णिम सूत्र, कर्म योग के साधना, हारिये ना हिम्मत आदि साहित्य का वितरण जिला जेल प्रभारी सेवक राम सोनकर जी के निर्देशन में साहित्य वितरण कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम का संचालन संतोष राठौर के द्वारा किया गया वरिष्ठ कार्यकर्ता रामदास बलभद्र के द्वारा संगीत के माध्यम से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ बहन सुलभा जायसवाल, प्रतिभा राठौर एवं सुनंदा केसरी जी के द्वारा कैदी भाइयों को संबोधन कर जीवन जीने की कला बताई गई वरिष्ठ कार्यकर्ता राजमणि वर्मा जी के द्वारा कैदी भाइयों को कर्म योग की साधना के बारे में बताया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समन्वयक चंद्र मोहन शाक्य सह समन्वयक योग राम राठौर गौरेला ब्लॉक समन्वयक भागचंद चक्रधारी, हीरालाल राठौर गायत्री परिवार परिजन का विशेष सहयोग रहा अंत में जिला जेल प्रभारी सोनकर जी द्वारा गायत्री परिवार परीजनों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।