Thursday, January 9, 2025

जल संसाधन संभाग मरवाही में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी उपसंभाग मरवाही जे. एल. एक्का का बड़ा भ्रष्टाचार आया सामने बिना काम कराए ही निकाल लिए लाखों रुपए।।

जीपीएम — जल संसाधन संभाग मरवाही के उपसंभाग मरवाही में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी जे. एल. एक्का के द्वारा विभागीय कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जे .एल. एक्का के द्वारा बिना कार्य कराए ही फर्जी तरीके से कार्यों का फर्जी मूल्यांकन व सत्यापन कर लाखों की शासकीय राशि का आहरण गलत तरीके से करवा कर ठेकेदार से मिलीभगत करते हुए शासकीय राशि का गबन किया गया है आपको बता दें कि पूरा मामला परासी लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम से जुड़ा हुआ है जहां अनुविभागीय अधिकारी जे. एल. एक्का के द्वारा मनमाने ढंग से बिना काम कराए ही लाखों रुपए का भुगतान ठेकेदार को दे दिया गया साथ ही उक्त कार्यों के माप पुस्तिका में भी उनके द्वारा की गई भारी गड़बड़ी देखने को मिली है हालांकि उक्त मामले में आगे चलकर जांच के बाद और भी गंभीर खुलासे होने की पूरी संभावना है साथ ही इस पूरे मामले में और भी कई विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के नाम भी इस बड़े भ्रष्टाचार में सामने आ सकते है

Recent posts

जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं तहसीलदार शेषनारायण जयसवाल की सक्रियता से पड़ोसी राज्य से अवैध धान का परिवहन करने वाले कोचियों के बीच...

संतोष गौतम ।। जीपीएम – जिले में इन दिनों समर्थन मूल्य में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार...
Latest
जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं तहसीलदार शेषनारायण जयसवाल की सक्रियता से पड़ोसी राज्य से अवैध धान... जल संसाधन संभाग मरवाही में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी उपसंभाग मरवाही जे. एल. एक्का का बड़ा भ्रष्टाचार ... जिला जेल पेंड्रारोड में गायत्री परिवार द्वारा ज्ञान गंगा साहित्य का वितरण उप पंजीयक पेंड्रारोड नोगेन्द्र पटेल की मनमानी चरम पर..उपपंजीयक पेंड्रारोड भू माफियाओं के साथ मिलकर फ... ब्राह्मणों के खिलाफ सोशल मीडिया में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी से नाराज ब्रा... गौरेला के झगराखांड में अवैध रेत से भरी अनियंत्रित हाइवा सड़क किनारे ग्रामीण के घर के दीवार से लग कर ... मरवाही वनमंडल पेंड्रारोड में इन दिनों भ्रष्टाचार पहुँचा अपने चरम पर वनमण्डलाधिकारी रौनक गोयल सवालों ... सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में फार्मासिस्ट मनीष साहू मरीजों के जान से कर रहे खिलवाड़।खण्ड चि... सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही जिम्मेदार अफसरों की उदासीनता... संघर्ष एक जंग 30 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म से अभिनेता हर्ष...