जीपीएम — जल संसाधन संभाग मरवाही के उपसंभाग मरवाही में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी जे. एल. एक्का के द्वारा विभागीय कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जे .एल. एक्का के द्वारा बिना कार्य कराए ही फर्जी तरीके से कार्यों का फर्जी मूल्यांकन व सत्यापन कर लाखों की शासकीय राशि का आहरण गलत तरीके से करवा कर ठेकेदार से मिलीभगत करते हुए शासकीय राशि का गबन किया गया है आपको बता दें कि पूरा मामला परासी लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम से जुड़ा हुआ है जहां अनुविभागीय अधिकारी जे. एल. एक्का के द्वारा मनमाने ढंग से बिना काम कराए ही लाखों रुपए का भुगतान ठेकेदार को दे दिया गया साथ ही उक्त कार्यों के माप पुस्तिका में भी उनके द्वारा की गई भारी गड़बड़ी देखने को मिली है हालांकि उक्त मामले में आगे चलकर जांच के बाद और भी गंभीर खुलासे होने की पूरी संभावना है साथ ही इस पूरे मामले में और भी कई विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के नाम भी इस बड़े भ्रष्टाचार में सामने आ सकते है