संतोष गौतम ।।
जीपीएम – जिले में इन दिनों समर्थन मूल्य में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के द्वारा किसानों को समर्थन मूल्य के अलावा बोनस की राशि अलग से दी जाती है ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके जिसको देखते हुए पड़ोसी राज्य के कुछ बिचौलिए जिले के कुछ कोचियों से मिलीभगत करके अवैध रूप से जिले में धान खपाने के उद्देश्य से धान का अवैध परिवहन सीमा पार से हमारे जिले में करने का प्रयास करते हैं लेकिन पेंड्रारोड तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार शेषनारायण जयसवाल की लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रियता के चलते कई वाहनों को अवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया है जिसके चलते पड़ोसी राज्य के बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है और काफी हद तक जिले में अवैध धान के परिवहन में रोक लगाने में सफलता भी मिला है ।
इस पूरे मामले में जब तहलसीलदार शेषनारायण जयसवाल से जानकारी लिया गया तब उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में उनके द्वारा खुद ही रात – रात भर जाग कर लगातार गस्त किया जा रहा है ताकि पड़ोसी राज्य से जिले में धान के अवैध परिवहन को रोका जा सके इसमें राजस्व विभाग के अलावा खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग का भी पूरा सहयोग मिल रहा है ।